क्या अक्षय शिंदे ने पहले कभी बंदूक चलाई थी? HC ने पूछे कई सवाल

  • 4:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

अदालत ने ये भी पूछा कि क्या मृतक ने पहले कभी बन्दूक चलाई थी? क्योंकि आपकी बात से लगता है. उसने लॉक खोला था. सरकारी वकील ने इनकार किया और कहा उसने लॉक नही खोला था. हाथापई के दौरान वो खुला. आरोपी ने पहले कोई बन्दूक नहीं चलाई थी. अक्षय शिंदे की मां भी कोर्ट में मौजूद हैं.

संबंधित वीडियो