ज्ञानवापी मामला : फोटो और वीडियो लीक होने की जांच कराएगी अदालत ?  

क्‍या ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के मामले में छल कपट का सहारा लिया जा रहा है, ताकि अदालत के फैसले से पहले जनमत के निर्माण के जरिये फैसले का माहौल बना दिया जाए. जब वादियों को वीडियोग्राफी इस हलफनामे के साथ दी गई कि वो वीडियोग्राफी को लीक नहीं करेंगे तो वीडियोग्राफी की तस्‍वीरें और वीडियो , चैनलों पर कैसे चलाई गई और अखबारों में किस तरह से छप गई. क्‍या अदालत इसकी जांच कराएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. अजय सिंह की रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो