Gurugram Bomb Attack: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज सैक्टर-29 स्थित एक क्लब के बाहर 2 सुतली बम फेंके गए. इस हमले में एक स्कूटी और क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हुआ है. अपनी जान की परवाह किए बिना एक पुलिसकर्मी ने आरोपी को बम फेंकते हुए पकड़ लिया. दरअसल रूटीन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने एक व्यक्ति को सुतली बम फेंकते हुए देखा और तुरंत उसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है जो कि उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने एक ओर व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने 2 जिंदा देसी बम भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं. जिंदा बम में नटबोल्ट मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है.