गुजरात चुनाव में प्रचार जोरों पर है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलिताना अंजर और जामनगर में रैलियां की. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने सवली में रैली की और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही हीरे की फैक्ट्री का दौरा भी किया और कारोबारियों से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खरगे सोमवार को अहमदाबाद में रहे.