गुजरात के राजकोट जिले के करीब 20 किलोमीटर दूर राजसमधियाला गांव है, जहां नेताओं का प्रवेश वर्जित है. यहां किसी भी पार्टी का नेता वोट मांगने नहीं आ सकता. इस गांव के अपने नियम - कानून हैं. हर समस्या का समधान यहां स्थानीय स्तर पर होता है. यहां से देखें Sharad Sharma की Ground Report.