Karnataka News: ये वीडियो कर्नाटक के यादगीर जिले के जालिबेन्ची गांव की है...। जब अचानक आई तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचा दी..। तेज हवाओं की चपेट में आकर मेन बिजली की लाइनें टूटकर गिर पड़ीं...जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हो गया..। मंगलवार देर रात हुई इस घटना में करीब 100 घर बुरी तरह से प्रभावित हुए...। करीब 100 से अधिक घरों में टीवी, फ्रिज, पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए...। हादसे की शुरुआत मल्लिकार्जुन मंदिर के पास स्थित एक पुराने ट्रांसफार्मर पोल से बताई जा रही है...। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मची हुई है...। इस भयावह घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं...जिनमें बिजली के खंभों से निकलती चिंगारियों, छतों से उठता धुआं और घरों से निकलती आग की लपटें दिख रही हैं...। इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं..।