Gujarat के किसानों ने दावा किया है कि Organic Farming की दुनिया में सरकार की पहल से लोगों की जिंदगियां बदल रही हैं. बनासकांठा के सुंधा गांव के किसान भीखाभाई भुटका कई सालों से केमिकल फर्टिलाइजरों के सहारे ही खेती कर रहे थे. हालांकि ज्यादा खर्च के बावजूद उपज ज्यादा नहीं हो पाती थी. गुजरात सरकार की अगुवाई में हुई कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद भीखाभाई को खेती को बेहतर बनाने के लिए बदलाव की जरूरत महसूस हुई और उन्होंने ऑर्गेनिक खेती का रुख किया.