गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बना करीब एक सदी पुराना केबल पुल आज शाम ढह गया. हादसे में पुल पर सवार कई लोग नदी में गिर गए. पुल गिरने के बाद कई लोग किनारे की ओर तैरते देखे गए. लोगों के एक समूह को भी पुल के टूटे हुए सिरे से लटके हुए देखा गया, जो आंशिक रूप से जलमग्न था.