Gujarat Bridge Collapse: वडोदरा पुल हादसे पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। सरकार ने शुरुआती जांच के बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई की गाज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और दो डिप्टी इंजीनियरों पर गिरी है। माना जा रहा है कि पुल निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते यह भीषण हादसा हुआ था।