Anand Flyover Collapse: गुजरात के आनंद के गंभीरा पुल पर अटके टैंकर को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। 9 जुलाई को हादसे के बाद से यह टैंकर यहां पर फंसा हुआ है। टैंकर निकालने के लिए विशेषज्ञों की टीम को यहां पर बुलाया गया है जो लगातार इस काम में लगी हुई है। टैंकर निकालने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।