गुजरात हादसा : तय समय से पहले खोला गया पुल, अनुबंध की शर्तों का किया उल्‍लंघन 

  • 3:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2022
गुजरात के मोरबी में ब्रिटिश काल का पुल गिरने से कम से कम 141 लोगों की मौत हो गई. एक निजी कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पुल की मरम्‍मत की थी. हालांकि कंपनी ने तय समय से महीनों पहले ही पुल को जनता के लिए खोल दिया. मोरबी नगर पालिका और अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध के अनुसार, पुल को रखरखाव के लिए आठ से बारह महीने तक बंद रहना था. 

संबंधित वीडियो