यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूसी पोत को काले सागर में डुबो दिया है. यह उम्दा किस्म का पोत था. हालांकि, रूस ने इससे इनकार किया है, कि उनके किसी भी युद्ध पोत को कोई नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि रूस दोबारा से कीव पर हवाई हमला कर सकता है.