देश के अलग अलग हिस्से में किसान स्ट्राइक पर हैं. आज किसानों की स्ट्राइक का पांचवा दिन है. गांव के किसान अपना सामान लेकर मंडी नहीं जा रहे हैं. इनका कहना है कि इनको सही दाम नहीं मिल रहे हैं. किसान लागत का डेढ़ गुना चाहता है जो चुनाव के समय में सरकार ने वादा किया था. हमारे सहयोगी सुशील महापात्रा गोहाना के पूठी गांव पहुंचे जहां ज्यादातर किसान सब्जी उगाते हैं. यह किसान पिछले पांच दिनों से मंडी नहीं जा रहे हैं. गांव में अपना सब्जी बेच रहे हैं.