अपनी मांगों के समर्थन में किसानों के गांव बंद का आज चौथा दिन है. आंदोलन की वजह से अब देश के कई हिस्सों में सब्जियों और दूध की कीमतों में इजाफे और किल्लत की खबर आ रही है. किसान आंदोलन की वजह से सब्जीमंडियों में आवक बिल्कुल कम हो गई है और कई मंडियां तो बिल्कुल बंद हो गई हैं. आंदोलन से जुड़े लोग कई जगहों पर शहरों की नाकेबंदी करते भी नजर आ रहे हैं, ताकि सप्लाई को रोका जा सके. देश के 22 राज्यों के करीब 130 किसान संगठन इस आंदोलन में शामिल हैं. उधर, राजस्थान में आंदोलन कर रहे किसान मुफ्त में सब्ज़ी बांट रहे हैं. उनका आंदोलन 10 जून तक चलने वाला है.