किसानों के बाद डॉक्टर भी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलित (Doctors On Strike) हो गए हैं. डॉक्टर आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देने से नाराज होकर शुक्रवार को हड़ताल पर रहे. वहीं किसान आंदोलन (Farmers Protest) के 16 दिन हो गए हैं. किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. यह पहली याचिका है, जो सीधे तौर पर किसी संगठन ने दाखिल की है. किसान आंदोलन को मजदूर संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों (Farm Laws) के प्रति जागरूकता के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का निर्णय़ लिया है.