देस की बात रवीश कुमार के साथ: पत्रकार की मौत पर गम और गुस्सा

  • 43:15
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2020
पत्रकार तरुण सिसोदिया की मौत हत्या थी या आत्महत्या, इस बात को लेकर दिल्ली प्रेस क्लब के बाहर कई पत्रकारों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया और जांच की मांग की. उन्होंने मांग की कि तरुण सिसोदिया की मौत की जांच होनी चाहिए. तरुण सिसोदिया दैनिक भास्कर के हेल्थ बीट के संवाददाता थे. एम्स ने भी बयान जारी किया है और कहा है कि तरुण को 24 जून को भर्ती किया गया था. उनकी हालत में सुधार हो रहा था. आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही थी. ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन मार्च में हुआ था. और वह भी जेबी पंत अस्पताल में.

संबंधित वीडियो