Greater Noida: Senior Citizen Society के निवासियों को मिली खुशखबरी, 2 दशक बाद शुरु हुई घरों की रजिस्ट्री

  • 3:23
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2024
Greater Noida: Senior Citizen Society के निवासियों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी खुशखबरी मिली है. इस सोसाइटी में घरों की रजिस्ट्री की शुरुआत हो गई है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वो तो उम्मीद ही छोड़ बैठे थे, मगर सरकार ने इस दिशा में भरसक प्रयास किए. अब जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ है और 2 दशक के बाद निवासियों के घरों रजिस्ट्र का काम शुरु हुआ है.

संबंधित वीडियो