NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का भव्य शुभारंभ समारोह होगा 21 अगस्त को सुबह 10 बजे

  • 0:40
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2023
दिखेगा खबरों का वही भरोसा अब हिंदुस्तान के दिल से. एनडीटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का शुभारंभ समारोह 21 अगस्त सुबह 10 बजे होने जा रहा है. ये खास मौका तय करेगा राज्य की दिशा और दशा. इस भव्य समारोह में दिग्गज बात करेंगे राज्य के बडे़ मुद्दों की, युवाओं की, महिलाओं की, जनता से जुड़ी समस्याओं की,मध्य प्रदेश के भविष्य और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की. शुभारंभ के शानदार कार्यक्रमों के साथ आ रहा है अब सबसे भरोसेमंद चैनल आपके राज्य में.