Maha Kumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ आज से शुरू हो गया है, आज पौष पूर्णिमा का स्नान चल रहा है. अनुमान है कि आज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसके लिए सरकार ने बहुत बड़े पैमाने पर इंतज़ाम किए हैं. Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एक ही नाम है पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले कल जारी हुई लिस्ट में उनकी करावल नगर सीट से पार्टी ने कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. इसके बाद बिष्ट काफी नाराज हो गए थे.