हमलोग: सरकारें बदलीं लेकिन महिलाएं देश में अभी भी असुरक्षित

  • 38:38
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2017
हाल ही में चंडीगढ़ में बीजेपी नेता के बेटे द्वारा लड़की की गाड़ी का पीछा करने और छेड़खानी मामला सुर्खियों में रहा था. उस मामले ने देशभर में एक बार फिर इस बहस को हवा दी कि आखिर देश में महिलाएं कितनी महफ़ूज़ हैं? सरकारें तो बदल जाती हैं लेकिन महिलाएं देश में अभी भी असुरक्षित है. तो सवाल उठता है कि आखिर सख़्ती से कानून लागू करने में क्यों विफल हैं सरकारें? महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर हैं सरकारें? इसी मुद्दे पर हमलोग में देखिए चर्चा.

संबंधित वीडियो