यूपी में किसानों से आलू खरीदने की सरकारी योजना हुई फ्लॉप

किसानों से 10 लाख क्विंटर आलू खरीदने की यूपी सरकार की योजना फ्लॉप हो गई क्‍योंकि सरकार 10 लाख तो दूर, 13000 क्विंटल आलू भी नहीं खरीद सकी. इस साल यूपी में करीब 15.5 करोड़ क्विंटल आलू पैदा हुआ है. सरकार उसका 0.1 फीसदी भी नहीं खरीद सकी. किसान उत्‍पादन लागत से बहुत नीचे आलू बेचने पर मजबूर हैं.

संबंधित वीडियो