केंद्रीय श्रम मंत्रालय (union labour ministry) ने सोमवार को लोकसभा में बताया है कि प्रवासी मजदूरों की मौत (migrant deaths data) पर सरकार के पास आंकड़ा नहीं है, ऐसे में मुआवजा देने का 'सवाल नहीं उठता है'.लेकिन NDTV ने लॉकडाउन के दौरान भी कई रिपोर्ट दिखाए थे जिनमें मजदूरों की मौत हुई थी. इस रिपोर्ट में भी आप देख सकते हैं कि देश के कई हिस्सों में मजदूरों की मौत हुई थी जिनके परिजन आज भी मदद के इंतजार में हैं.