सरकारी गौशालाओं को फंड का इंतजार, गायों के लिए कुछ दिनों का ही चारा

  • 3:57
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2020
दिल्ली में सरकारी और निजी गौशालाओं में फंड की कमी के चलते 25 हजारों गायों को चारे की कमी से जूझना पड़ रहा है. दिल्ली की सबसे बड़ी सरकारी गौशाला के पास केवल पांच से सात दिन का चारा ही बचा है. इस गौशाले में 9 हजार से ज्यादा गाय रहते हैं. लेकिन लॉकडाउन में दानदाताओं की कमी और नगर निगम के फंड न मिलने से अब इन गायों पर भुखमरी के बादल मंडराने लगे हैं.

संबंधित वीडियो