एमएसपी पर सरकार ने गठित की कमेटी, SKM के तीन सदस्य भी होंगे शामिल
प्रकाशित: जुलाई 19, 2022 08:17 AM IST | अवधि: 4:55
Share
केंद्र सरकार ने फसलों के एमएसपी के मूल्य को लेकर कमेटी का गठन किया है. सरकार का कहना है कि एमएसपी को पारदर्शी बनाने और देश में फसल प्रणाली पर सुझाव देने के लिए इसका गठना किया है.