सेरिडॉन सहित 328 कॉम्बिनेशन दवाइयों पर बैन

  • 2:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2018
केंद्र सरकार ने 328 कॉम्बिनेशन वाली दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें सेरिडॉन के साथ कई और दवाइयां भी शामिल हैं. ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड ने कहा है कि ड्रग ने कहा है कि ड्रग कॉम्बिनेशंस के इस्तेमाल से इलाज में कोई फायदा नहीं दिखा, बल्कि सेहत को नुकसान नजर आया.