केंद्र सरकार ने 328 कॉम्बिनेशन वाली दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें सेरिडॉन के साथ कई और दवाइयां भी शामिल हैं. ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड ने कहा है कि ड्रग ने कहा है कि ड्रग कॉम्बिनेशंस के इस्तेमाल से इलाज में कोई फायदा नहीं दिखा, बल्कि सेहत को नुकसान नजर आया. उधर, दवाओं और रीटेल प्रोडक्ट्स की सफलता के बाद योग गुरु रामदेव की पतंजलि अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से रामदेव ने डेयरी उत्पादों को लॉन्च किया. जिसके बाद पतंजलि का गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर, पानी, फ़्रोज़ेन सब्ज़ियां शुक्रवार से से बाज़ार में उपलब्ध होंगी. साथ ही पतंजलि सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर हाइब्रिड इनवर्टर, सोलर वाटर पंप भी लॉन्च किया है. इसके अलावा पतंजलि ने दिवाली से कपड़ बाज़ार में भी उतरने का ऐलान किया है.