कोरोनावायरस महामारी से निपटने और लॉकडाउन हटाने को लेकर केंद्र सरकार एक बड़ी नीतिगत पहल कर रही है. कोरोना के मोर्चे पर अगले दो महीने की कार्ययोजना तैयार करने की कवायद चल रही है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि हर मंत्रालय को रोडमैप तैयार करने को कहा गया है और इसे प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख सकते हैं.