गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाल्यरोग विभाग के इंचार्ज डॉ. कफ़ील अहमद को हटा दिया गया है. शनिवार की रात वॉर्ड में जब ऑक्सीजन की कमी हुई तो वॉर्ड डॉ कफ़ील अहमद की ही निगरानी में था. इससे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव कुमार मिश्रा को सस्पेंड किया जा चुका है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 से ज़्यादा बच्चों की मौत के मामले के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी जो एक मिसाल बनेगी.