भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोवा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. फडणवीस ने गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के आने के बाद जिस तरह की राजनीति की है, गोवा ने उसे पहले ही नकार दिया है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.