बीते दिनों उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क पर चलते हुए प्रवासी मजदूरों की एक हादसे में मौत हो गई थी. हालांकि इसके बाद भी मजदूरों पर यह खतरा बना हुआ है. वैसे हादसे के बाद उत्तर प्रदेश का शासन और जिला प्रशासन जागा है. गाजियाबाद प्रशासन ने कहा है कि जो लोग सड़कों पर चलते हुए दिखाइ देंगे उन्हें प्रशासन खुद उनके घर भेजने का प्रबंध करेगा. बता दें, यहीं से सबसे ज्यादा मजदूरों अपने घरों को जा रहे हैं. गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड में बड़ी संख्या में मजदूर अपने घरों को लौटने की उम्मीद में जमा हुए और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं.