गाजियाबाद चिकित्साधिकारी ने पहले पत्र लिखकर दिल्ली के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ को गाजियाबाद के अपने घर में न रहने की सलाह दी फिर 5 मई को नगर निगम कमिश्नर ने पत्र जारी करके आरडब्ल्यूए को सोसायटी में रहने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को लॉकडाउन तक दिल्ली रहने की नसीहत देने को कहा. इसके बाद इस विवादास्पद पत्र के खिलाफ डॉक्टरों ने खासी नाराजगी जताई. इस पूरे प्रकरण में गाजियाबाद निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर दिया गया है.