टनल के अंदर 75 घंटे से ज्यादा से 40 जिंदगी फंसी हुई है ऐसे में एक नई ड्रिल मशीन दिल्ली से लाई जा रही है इस मशीन से टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ड्रिल किया जाएगा और स्टील के पाइप को अंदर भेजा जाएगा. पुरानी ड्रिल मशीन से ड्रिलिंग कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि इसमें समय लग रहा था और मशीन काफी पुरानी थी. इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने भूवैज्ञानिक यशपाल सुंदरियाल से बात की.