जनरल मनोज पांडे ने संभाली भारतीय थल सेना की कमान, बोले- "चुनौतियों से निपटने को हम तैयार" | पढ़ें
प्रकाशित: मई 01, 2022 06:56 PM IST | अवधि: 2:42
Share
जनरल मनोज पांडे ने 29वें थलेसना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया. जनरल पांडे ने ऐसे समय में थल सेना की कमान संभाली है, जब भारत चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर चुनौती सहित असंख्य सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है.