Gaza Ceasefire: स्थानीय समयानुसार सुबह 08:30 बजे से लागू होने वाला ग़ाज़ा सीज़फ़ायर अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इज़राइल को रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं मिली है, जिस वजह से सीज़फ़ायर में देरी हो रही है। इज़राइल के प्रधानमंत्री Netanyahu ने IDF (Israeli Defense Forces) को फिलहाल सीज़फ़ायर लागू न करने का निर्देश दिया है।