इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम हो गया है । सीजफायर के तहत दोनों बंधकों की अदला बदली करेंगे। इज़रायली सेना धीरे धीरे गाज़ा से पीछे हट जाएगी । गाज़ा का फिर से पुर्ननिर्माण होगा। अमेरिका, कतर और मिस्र की वजह से इज़रायल और हमास के बीच समझौता हुआ हैं। इसके बावजूद यह ज़मीन पर कैसे लागू होगा ? क्या दोनो पक्ष इसको ईमानदारी से मानेंगे ? क्या इसके जरिये पश्चिम एशिया में शांति हो पाएगी । इन सारे सवालों का जवाब आने वाला वक्त में पता चलेगा ।