लॉकडाउन के दौरान नौकरियां गई हैं, काम धंधे मंदे पड़े हैं. ऐसे में ऑनलाइन कर्ज देने के नाम (Loan Money App Scam) पर जालसाजी भी बढ़ी है. तेलंगाना में एमबीए पास एक लड़की ने सिर्फ ऑनलाइन ऐप के जरिये 5 हजार रुपये कर्ज लिया था. लेकिन लोन देने वालों की प्रताड़ना और धमकी से परेशान इस लड़की ने खुदकुशी कर ली. ये ऐप कंपनियां 30 से 50 फीसदी ब्याज कर्ज पर वसूलती ( Loan Recovery) हैं. ऐसी तीन मौतों के बाद दिल्ली, गुरुग्राम (Gurugram) से लेकर हैदराबाद तक छापेमारी की और 8 लोग गिरफ्तार किए गए. 75 से ज्यादा खातों में जमा 423 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. आरबीआई ने लोगों से ऐसे ऐप से सावधान रहने को कहा है.