हैदराबाद पुलिस ने एक चीनी नागरिक को ऑनलाइन ऐप के जरिए लोन के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है. हैदराबाद पुलिस ने उस समय चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया, जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से भारत छोड़कर जा रहा था. आरोपी का नाम जूवे लांबो (27) बताया जा रहा है. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में तीन चीनी नागरिक समेत 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन लोन के फर्जीवाड़े को लेकर काफी दिनों से लोगों की शिकायत मिल रही थी. इस फर्जीवाड़े के शिकार हुए तीन लोग आत्महत्या भी कर चुके हैं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी लांबो चार कंपनियों का मालिक था, जिस पर 21 हजार करोड़ रुपये के 1 हजार 40 लाख लेनदेन हुए. इसके अलावा लांबो बिटकॉइन का अंतरराष्ट्रीय लेनदेन भी करता था.