हैदराबाद के लोन ऐप घोटाले में अब तक पांच चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. भारत में इस रैकेट से जुड़े 30 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. वहीं इस घोटाले से पीड़ित 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गूगल ने ऑनलाइन लोन का कारोबार करने वाले कुछ ऐप्स को नोटिस भेजकर आरबीआई की मंजूरी का सबूत दिखाने को कहा है. बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने करोड़ों रुपये के लोन ऐप के जरिये कर्ज घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए 75 बैंक खातों में जमा 423 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. ये कर्जदाता ऋण की रकम पर 35 फीसदी तक ब्याज वसूल रहे थे. यह कर्ज 30 मोबाइल ऐप के जरिये कर्ज बांटा जा रहा था और इन ऐप संचालकों ने रिजर्व बैंक (RBI) से कोई मंजूरी नहीं ली थी.