जी 20 समिट के दौरान हर एजेंसी ने अपनी तैयारी की है. दिल्ली फायर सर्विस ने अपनी तैयारी कुछ यूं की है कि किसी भी अनहोनी के वक्त रिस्पॉन्स में वक्त जाया न हो. मसलन रिस्पॉन्स टाइम शून्य हो. आखिर क्या है तैयारी इस पर बात की हमारे संवाददाता परिमल कुमार ने दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग से.