"मेंटेनेंस एजेंसी हायर करेंगे": जी20 में सजी हुई दिल्ली को मेंटेंन रखने पर AAP नेता आतिशी

  • 2:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2023
जी20 के लिए दिल्ली को जमकर सजाया गया. अब सवाल ये है कि सजी हुई दिल्ली को कैसे मेंटेंन किया जाएगा. इसी मुद्दे पर दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने NDTV से कहा कि गमले तो हो सकता है वहां ना रहें लेकिन हम In-Situ हॉर्टिकल्चर की तैयारी कर रहे हैं. इसका मतलब कि जहां पर सेंट्रल वर्ज या फुटपाथ पर मिट्टी है वहां पर पेड़ पौधे लगाएंगे.
 

संबंधित वीडियो