"जब हम जवाब देते हैं तब...": घटती महिला लेबर फोर्स के विपक्ष के आरोप पर निर्मला सीतारमण

  • 1:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2023
घटती महिला लेबर फोर्स, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विपक्ष के आरोप पर निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है. महिलाओं के उत्थान के लिए काम जारी है. वे केवल पब्लिक में सवाल करते रहते हैं. जब हम संसद में सवालों का जवाब देने खड़े होते हैं तो वो वॉक आउट कर देते हैं. 

संबंधित वीडियो