G 20 के सभी देशों की सांस्कृतिक विरासत और पहचान एक ही छत के नीचे

  • 4:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2023
भारत में इस बार जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ. सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम में हुआ. यहां यूके का मैग्नाकार्टा, बांग्लादेश के शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा. रूस का ट्रेडिशनल खाकास, इटली का बेलवेदेरे, चीन का फहुआ लीडेड जार आदि हैं. फिजिकल तौर पर आईं अलग अलग देशों की सांस्कृतिक विरासत को समेटे ये फिजिकल ऑब्जेक्ट तीन महीने में भारत सरकार को लौटानी हैं.  

संबंधित वीडियो