उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आग लगने की घटना से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार देर रात तीन बजे आग लग गई और धू-धू कर जलने लगा. घर में उस वक्त महिला और उनके तीन बच्चे घर में वक्त थे. पड़ोसियों का कहना है कि आग लगने के बाद उन्होंने इसे बुझाने का प्रयास किया. हालांकि यह पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.