जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाक गोलाबारी बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए. जम्मू के अंतरराष्ट्रीय शरहद पर पाकिस्तान ने बगैर उकसावे के गोलाबारी की.इस घटना पर बीएसएफ ने नाराजगी जताई है. बीएसएफ के एडीजी कमल नयन चौबे ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच कुछ दिन पहले ही संघर्ष विराम का ऐलान हुआ. जो फैसले होते हैं हमें उसका सम्मान करना होता है.पाकिस्तान क्या करता है वह पाकिस्तान जाने, हमें यह देखना है कि हमें धोखे का जवाब कैसे देना है.वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.