Devendra Fadnavis और Parambir Singh के आरोपों पर Mumbai के पूर्व CP Sanjay Pandey का जवाब

  • 19:37
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

Maharashtra Politics: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे शहर की वर्सोवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हाल ही में एक और पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि जब संजय पांडे डीजीपी थे तब उन्होंने अनिल देशमुख पर रिश्वतखोरी के जो आरोप लगाए थे उसे वापस लेने के लिए उन पर दबाव डाला था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आरोप लगाया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी. संजय पांडे उद्धव के कार्यकाल में ही महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे. संजय पांडे को सीबीआई ने NSE phone tapping मामले में गिरफ्तार भी किया था. इन तमाम मुद्दों और राजनीति में जाने के अपने उद्देश्य को लेकर संजय पांडे ने एनडीटीवी के प्रतिनिधि जीतेंद्र दीक्षित से एक विशेष बातचीत की।

संबंधित वीडियो