जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अबदुल्ला को रिहा कर दिया गया है. अबदुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में रखा गया था. रिहा होने पर अबदुल्ला ने कहा, 'आज मैं आजाद हूं. मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. फिलहाल, मैं किसी सियासी मुद्दे पर नहीं बोलूंगा जबत कि सभी साथी रिहा नहीं हो जाते.' बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद फारुख अबदुल्ला को हिरासत में लिया गया था, शुक्रवार को उनको रिहा कर दिया गया. उन पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट भी हटा दिया गया है. वह करीब 7 महीने से हिरासत में थे.