देश के कई हिस्सों से मानसून ने अब तक विदाई नहीं ली है जिससे बारिश का कहर लगातार जारी है. राजस्थान के कई जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. मध्य प्रदेश के गार्गी सागर डेम से 19 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यहां पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोटा शहर में तालाब का नजारा देखने को मिल रहा है. कई घरों में पानी अंदर तक घुस गया है. इसके साथ चित्तौड़गढ़ में भी बाढ़ से हालात बहुत खराब है. महाराणा प्रताप डेम से छोड़े गए पानी से शहर की सड़के पानी से तर नजर आ रही हैं.