अजीत सिंह से गठबंधन पर मुलायम के परिवार में छिड़ी जंग

अजीत सिंह के साथ चुनावी गठजोड़ को लेकर मुलायम के परिवार में जंग छिड़ गई है। कहते हैं कि शिवपाल यादव और अमर सिंह चाहते हैं कि उनसे गठजोड़ हो जाए, लेकिन राम गोपाल यादव इसके विरोध में उतर आए हैं। हांलाकि सियासत के जानकार कहते हैं कि गठबंधन अजित सिंह का राजनैतिक वनवास तो खत्म करेगा ही समाजवादी पार्टी के लिए भी पश्चिमी यूपी में फायदे का होगा।

संबंधित वीडियो