FIFA World Cup: Brazil ने Switzerland को हराकर राउंड ऑफ -16 में बनाई जगह

  • 1:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2022
फीफा विश्व में ब्राज़ील ने स्विट्जरलैंड को हराकर राउंड ऑफ -16 में जगह बना ली है. ब्राज़ील की तरफ से मैच का एकमात्र गोल कैसिमिरो ने किया. मुकाबले में ब्राज़ील ने 1-0 से जीत दर्ज की. बता दें कि इससे पहले दोनों ही टीमों ने अपने पहले पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी. पिछले मुकाबले में ब्राज़ील ने सर्बिया को तो वहीं स्विट्जरलैंड ने कैमरून को हराया था.

संबंधित वीडियो