"अर्जेंटीना जीतेगा फीफा विश्व कप" : NDTV से बोले प्रशंसक

  • 4:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2022
फीफा विश्‍व कप को लेकर NDTV से बातचीत करते हुए प्रशंसकों ने कहा, "मुझे यकीन है कि अर्जेंटीना चैंपियन होगा और हम निश्चित रूप से उन्हें फाइनल में देखेंगे. हमारे प्रशंसक अर्जेंटीना का जश्न मना रहे हैं, हम मेस्सी का जश्न मना रहे हैं, हम माराडोना का जश्न मना रहे हैं. हमने जीत और हार दोनों का जश्न मनाया है और हमें अर्जेंटीना की टीम पर पूरा भरोसा है." 

संबंधित वीडियो